रायगढ़

सूने मकान में चोरी, आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
01-May-2021 6:54 PM
सूने मकान में चोरी, आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 1 मई।
सूने मकान का कुंदा उखाड़ कर अज्ञात चोरों ने माल साफ किया। चोर कितना माल ले गए, इसका पता नहीं लग पाया है, क्योंकि मकान मालिक अमेरिका में रहता है। समझा जाता है कि चोरी गए सामान की कीमत लाखों में हो सकती है। पुलिस जांच में जुट गई है। आसपास के मकानों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। 

पुलिस के अनुसार खरसिया के टीआईटी कॉलोनी स्थित सुरेश कुमार अग्रवाल पिता मांगेराम अग्रवाल के सूने मकान में चोरों ने कुंदा तोडक़र प्रवेश किया और कमरे की अलमारियों को खंगाला। उन्हें जितना सामान, रुपए मिले, संभवत वे ले उड़े। सुरेश कुमार अग्रवाल अपने पुत्र के साथ अमेरिका में रहते हैं, वहीं उनकी पत्नी अपने दूसरे पुत्र के साथ नागपुर में रहती है। इसलिए कितना माल चोरी गया है। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस तफ्तीश में लगी है। 

सुरेश कुमार अग्रवाल के अन्य रिश्तेदार खरसिया में रहते हैं, जिन्हें 30 अप्रैल को चोरी होने की जानकारी मिली, जिसकी सूचना खरसिया पुलिस चौकी में दी गई। घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तो अंदर जाकर देखा कि कमरे के भीतर की अलमारियों का सामान बिखरा हुआ पड़ा है। 
घटनास्थल के मुआयना के पास के साथ ही पुलिस चोरी की तफ्तीश में लग गई है। इस सिलसिले में आसपास के मकानों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी देखकर चोरों का पतासाजी का प्रयास किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट