रायगढ़
50 लाख बीमा कवर व अनुकंपा नियुक्ति की मांग
30-Apr-2021 6:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 30 अपै्रल। छग क्रान्तिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज व ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर जगजीवन जांगड़े ने जारी बयान में कहा कि कोरोना काल में हमारा योगदान समाज व देश हित मे लग रहे है। हम शासन-प्रशासन के साथ इस लड़ाई में साथ है। इस युद्ध में कई साथियों को कोरोना से हारकर अपने परिवार को छोडक़र विदा हो गए तथा बहुत सारे साथी कोरोना से पीडि़त हो गए है।
बारी बारी ड्यूटी परिवर्तन न करने से शिक्षकों में भी भय मंडराने लगा है। जिस पर लैलून कुमार व जगजीवन जांगड़े ने शिक्षकों की ड्यूटी क्रमश: परिवर्तन कर बारी-बारी लगाकर ड्यूटी दौरान शिक्षकों के परिवार को समस्त नियमों को शिथिल कर दिवंगत परिवार को 50 लाख का बीमा कवर व अनुकम्पा नियुक्त तत्काल करने की मांग रखी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


