रायगढ़

मेडिकल कॉलेज में 12 पंखे भेंट
29-Apr-2021 6:56 PM
मेडिकल कॉलेज में 12 पंखे भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 अप्रैल।
नगर के अग्रसमाज के निगानिया परिवार ने स्व.लक्खीराम मेडिकल कॉलेज में 12 बड़े पैडलेसटर पँखे दिए। परिवार ने  मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड मरीजों के लिए यहाँ नेक कार्य किया। 

परिवार के सदस्य और युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने बताया कि हमारे परिवार के विनोद निगानिया (रानी सती मेहँदी) और शांति स्टील के विकास,अतुल और निखिल निगानिया के सहियोग से परिवार की ओर से दिया गया है। 
 


अन्य पोस्ट