रायगढ़

शरद मेहर का निधन
26-Apr-2021 7:16 PM
शरद मेहर का निधन

सारंगढ़ , 26 अप्रैल। शिक्षक, कवि, साहित्यकार और संगीतकार शरद मेहर का कल  निधन हो गया। वे नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में शुमार थे। शरद मेहर के साथ रहे शिक्षक वर्गों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, वहीं संगीत शिरोमणि विक्रम महंत ने श्रद्धांजलि देते हुए इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े होने की बात कही है ।
 


अन्य पोस्ट