रायगढ़

राशन की होम डिलीवरी के माध्यम से राशन व्यापारी पहुंचाएं अपनी सेवाएं - रामदास
24-Apr-2021 6:09 PM
राशन की होम डिलीवरी के माध्यम से राशन व्यापारी पहुंचाएं अपनी सेवाएं -  रामदास

रायगढ़, 24 अप्रैल। चेंबर ऑफ कमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने बताया कि प्रशासन ने गाइडलाइन जारी किया है कि राशन व्यापारी होम डिलीवरी बिना किसी रोक-टोक के कर सकते हैं। उस पर चेंबर के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों का मत है कि राशन व्यापारी अधिक से अधिक लोगों तक होम डिलीवरी के माध्यम से अपनी सेवाएं पहुंचाएं, ताकि इस संकट काल में लोगों को अधिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। 

इस विषय पर सुशील रामदास ने आगे बताया कि सभी राशन व्यापारियों से, मैं और चेम्बर के सभी सदस्यों तथा पदाधिकारियों का मानना है कि हम जिस समाज में रहते हैं। उसके दु:ख-सुख में काम आना हमारा समाजिक दायित्व है और हम प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार होम डिलीवरी के माध्यम से राशन घरों तक पहुंचाएं। ताकि किसी को परेशानी न हो। यह हमारी ओर से एक सेवा भी होगी और लोगों की जरूरतों की पूर्ति भी हो जाएगी।  
 


अन्य पोस्ट