रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अप्रैल। कोविड हॉस्पिटल में शव वाहन के लिए पैसे मांगे जाने का एक मामला सामने आया है। धरमजयगढ़ क्षेत्र के एक ग्रामीण का आरोप है कि जब उसने शव ले जाने के लिए शव वाहन मांगा तो उसे 6 हजार रुपए का किराया बताया गया।
इस बात का खुलासा कुछ अन्य शहरी नागरिकों के माध्यम से मुक्तिधाम में हुआ। जब बहिरकेला निवासी ग्रामीण से बातों-बातों में ही किराए की बात पता चली। ग्रामीण कीर्तिराम राठिया ने बताया कि उसे अपने जीजा का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज कोविड हॉस्पिटल से अपने निवास स्थल ले जाना है और एमसीएच के कॉऑर्डिनेटर कहे जा रहे सुनील शर्मा ने उससे गाड़ी के किराए के तौर पर 6000 मांगे थे। ऐसे में जब लोगों ने गाड़ी को देखा तो पाया कि वह एक सरकारी वाहन था उसका नंबर से सीजी 02 ,7056 है। वहीं लोगों ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए बताया कि उसे सरकारी वाहन के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा, बल्कि उसे यह सुविधा मुफ्त ही मिलेगी ।
वहीं लोगों ने वाहन चालक से फोन नंबर लेकर कोऑर्डिनेटर कहे जा रहे सुनील शर्मा से भी बात की और उनसे मामले में जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने किराए की बात से साफ इंकार कर दिया। इस संबंध में सुनील शर्मा ने बताया कि मैंने कोई किराया नहीं मांगा है, हो सकता है। उसे किसी प्राइवेट गाड़ी वाले से बात की होगी। उसने कोई किराया बताया होगा। जो गाड़ी मेंरे अंडर है, वह नि:शुल्क है।


