रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अप्रैल। ग्रामीण युवक से करीब 3 लाख रूपए की ऑनलाईन ठगी का मामला सामने आया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बटाउपाली थाना कोसीर निवासी सानू कुमार (24) द्वारा 22 अपै्रल को उसके आईडीएफसी बैंक के तीन खातों से लगातार तीन बार 99,999 का ट्रांजेक्शन अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए जाने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया है।
रिपोर्टकर्ता बताया कि कल सुबह 9:37 से 09:45 बजे तक तीन बार ट्रांजेक्शन हुआ है, जिसमें 2,99,997 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आहरण किया गया है। इसके बाद भी जब अज्ञात व्यक्ति और ट्रांजेक्शन करना चाहा तो नहीं हुआ और अज्ञात व्यक्ति मोबाईल नंबर का धारक फोन कर ओटीपी की मांग किया जिसे नहीं बताया और यूनो एसबीआई हेल्प नंबर पर कॉल कर अकाउंट नंबर, नेट बैकिंग, एटीएम कार्ड को ब्लाक करवाया। लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


