रायगढ़
रेमडेसिविर इंजेक्शन की 160 डोज रायगढ़ पहुंची
23-Apr-2021 5:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अपै्रल। रेमडेसिविर इंजेक्शन की 160 टपंसे गुरूवार को रायगढ़ पहुंची है। जिन्हें विभिन्न कोविड अस्पतालों को वहां भर्ती मरीजों के लिए उपलब्ध कराया गया है। सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज 22 अप्रैल को 160 टपंसे कोविड अस्पतालों को उपलब्द कराया गया है, जिसमें रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर को 22, ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल को 22, अपैक्स हॉस्पिटल को 18, बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल को 20, राजप्रिय हॉस्पिटल को 22, जेएमजे हॉस्पिटल को 10, शिव हॉस्पिटल को 10, सिद्धेश्वर हॉस्पिटल को 18, राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ को 18 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


