रायगढ़

बीएमओ को दिए 3 ऑक्सीजन सिलेंडर
21-Apr-2021 8:09 PM
बीएमओ को दिए 3 ऑक्सीजन सिलेंडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 21 अप्रैल।
विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ. सिदार को 3 ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपा एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को क्षेत्र के किसी भी कोविड मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सहयोग की जरूरत पडऩे पर तत्काल संपर्क करने के निर्देश दिये।  इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं एल्डरमैन बबलू बहिदार भी उपस्थित थे।

श्रीमती जांगड़े एवं श्री मालाकार ने शहर के सभी समाजसेवियों एवं आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की कि वे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर या मरीजों को कोविड-19 सेंटर में लाने ले जाने के लिए वाहन वगैरह देना चाहते हैं तो काफी मरीजों की मौत होने से बच सकती है। विधायक ने अति शीघ्र एक वाहन स्वयं के खर्च से व्यवस्था करने का वादा किया है।
 


अन्य पोस्ट