रायगढ़
लैलूंगा के दो शिक्षक की कोरोना-मौत
21-Apr-2021 5:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 21 अप्रैल। कोरोना से लैलूंगा क्षेत्र के 2 शिक्षकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लैलूंगा के कुंजारा निवासी समेलाल चंद्रा ग्राम उलखर सारंगढ़ के रहने वाले थे। चंद्रा शिक्षक थे। लंबे समय से लैलूंगा में पदस्थ रहे।
लैलूंगा का प्यार पाकर यही बसने का मन बनाया और ग्राम कुंजारा में मकान बना कर सपरिवार बस गए थे। जिनको इलाज के लिए रायगढ़ ले गए थे लेकिन हॉस्पिटल में जगह नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई है और दूसरी तरफ लैलूंगा से महज 2 किलोमीटर की दूरी ग्राम पंचायत पाकरगांव निवासी सरवन कुमार सिदार लोड़ापानी में शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे। उनकी रायगढ़ अस्पताल में मौत हो गई है। दोनों शिक्षकों की मौत से पूरे लैलूंगा में शोक की लहर दौड़ गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


