रायगढ़

कलेक्टर ने बंटवाया सूखा राशन का पैकेट
16-Apr-2021 7:32 PM
कलेक्टर ने बंटवाया सूखा राशन का पैकेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 अप्रैल।
जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन के कुलियों को लॉक डाउन अवधि हेतु नगर निगम रायगढ़ द्वारा राशन पैकेट दिया गया जिसे निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने नगर निगम परिसर में उन्हें बुलाकर अपने हाथों से सूखा राशन का पैकेट दिया जिसे पाकर कुलियों ने कलेक्टर एवम आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापित किया।

14 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक रायगढ़ पुर्णत: लॉकडाउन है और कल लॉकडाउन के प्रथम दिन शहर का जायजा लेने रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह,पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व नगर निगम आयुक्त  अपने दल बल के साथ निकले निरीक्षण दौरान कलेक्टर रेलवे स्टेशन पहुँचे तब वहां के कुलियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि उनकी स्थिति बहुत ही खराब है गाडिय़ों के कम चलने से उनको रोजी रोटी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिस पर संवेदनशील कलेक्टर ने तत्काल मानवता का परिचय देते हुए नगर निगम आयुक्त पांडेय को निर्देशित किया कि सभी कुलियों के लिए सुखा राशन की व्यवस्था की जाए। उसी के मद्देनजर रायगढ़ रेलवे स्टेशन के सभी कुलियों को बुला कर राशन पैकेट वितरण किया जिससे कि इस लॉकडाउन के समय उनको और उनके परिवार को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

सभी कुली भाई राशन पाकर काफी हर्षित दिखे, और सभी ने तहे दिल से जिला कलेक्टर और नगर निगम को साधुवाद दिया। 
 


अन्य पोस्ट