रायगढ़

घट पूजन के साथ ज्योति कलश से जगमग मंदिर
16-Apr-2021 4:58 PM
घट पूजन के साथ ज्योति  कलश से जगमग मंदिर

सारंगढ़, 16 अप्रैल । स्थानीय नगर के गोपाल जी मंदिर छोटे- मठ में ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं। 
सारंगढ़ तहसीलदार एसके अग्रवाल ने बताया कि  कोरोना की दूसरी लहर के साथ प्रशासन ने मंदिरों में आम लोगों की प्रवेश वर्जित कर दिया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रशासन ने मंदिरों में भीड़ एकत्रित न करने की चेतावनी दी है। 

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष भी नवरात्र पर देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित हो रही है। शहर के काली मंदिर, समलेश्वरी मंदिर, दुर्गा मंदिर और भैरव मंदिर में ज्योति कलश जगमग हो रही है। श्रद्धालु भक्त अपने घरों में भी घट स्थापना कर ज्योति कलश जला रहे हैं। लगातार दूसरी बार चैत्र नवरात्र में देवी मंदिरों में केवल ज्योति कलश प्रज्वलित हो रही है। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को रोक लगा दी गई है। मंदिरों में महंत , पुजारी और सेवादार इस लॉकडाउन में भी 9 दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना आरंभ कर दिए हैं । इस बार नवरात्र पूरे 9 दिनों की है, 21 तारीख को रामनवमी मनाई जाएगी, किसी भी तिथि का लोप नहीं है । 

छोटे मठ गोपाल जी मंदिर के महंत बंशी मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि शक्ति की आराधना का पर्व है। नवरात्रि और सृष्टि की शक्ति कोई और नहीं स्वयं प्रकृति ही है। इस प्रकार प्रकृति की आराधना का महापर्व नवरात्रि ही है। 
 


अन्य पोस्ट