रायगढ़
सरकारी राशन दुकानों को नोटिस
10-Apr-2021 5:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 10 अप्रैल। सार्वजानिक वितरण प्रणाली के तहत मार्च महीने का उठाव किए गए खाद्यान्न सामग्री का डीडी राशि जमा नहीं करने करने वाले शासकीय उचित मूल्य दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि संचालकों को उठाव राशि की डीडी जमा करने के लिए नियत तिथि प्रत्येक माह के 5 तारीख निर्धारित किया गया है, इस दौरान सारंगढ़ ब्लाक के 20 दुकानों से डीडी जमा करने में अनियमितता पाई गई है, जिसके लिए एसडीएम सारंगढ़ द्वारा ऐसे दुकानों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी किए गए 20 दुकानों की सूची जिसमेें कनकबीरा हिच्दा जेवरा दानसरा टाडीपार गोड घोटाला बड़े भाटा गांव डडाईडीह बोईडीह पाठ खोख्सीपाली कुराहा मौहाढोढा बैगीनडीह लिमगांव कपरतुगा कनकबीरा सालर घठोरा पीडीएस कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


