रायगढ़

नि:शुल्क जल वितरण
24-Mar-2021 4:59 PM
नि:शुल्क जल वितरण

सारंगढ़, 24 मार्च। जल दिवस पर मिशन सेवा फाउंडेशन  द्वारा संचालित नि:शुल्क जल वितरण योजना  सतीश यादव , आशीष केशरवानी , टिया चौहान , प्रतिमा देवांगन , प्रियंका यादव,  ईशान यादव एवं अन्य सहयोगी के सौजन्य से हुआ । योजना प्रभारी  सतीश यादव ने बताया कि गर्मी के मौसम में mission Seva Foundation के सौजन्य से संचालित इस  टैंकर्स द्वारा नगर की गौशाला, प्याऊ, पशुओं , अपर्याप्त जलापूर्ति वाले मोहल्लों सहित , वृक्षों में नि:शुल्क जल सेवा की गई । सेवा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य अधिकाधिक लोगों को मदद करना है , एवं समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करना है । आज जल दिवस के दिन ऐसे क्षेत्र जहां पानी की कमी है , उन क्षेत्रों में वाटर टैंकरों द्वारा सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने मिलकर जल वितरण का  कार्यक्रम किया ।
 


अन्य पोस्ट