रायगढ़
ओडिशा से शराब लाते 1 बंदी
23-Mar-2021 5:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 23 मार्च। होली त्यौहार में अवैध बिक्री के लिए कार में अंग्रेजी ब्रांड ओडिशा की शराब लाते आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।
रविवार की शाम मुखबिर सूचना पर केआईटी कॉलेज के पास गढउमरियां में नाकेबंदी कर जूटमिल पुलिस द्वारा सफेद रंग के नैनो कार क्रमांक ओआर 03 जी- 4254 को चेक किया गया। वाहन में उपस्थित राजेश गायकवाड़ 47 साल दरोगापारा थाना कोतवाली का होना बताया।
वाहन में अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 6.000 वल्क लीटर कीमती 6,420/- मिला। आरोपी होली में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए शराब लेकर आना बताया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


