रायगढ़

रासेयो छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली
22-Mar-2021 6:58 PM
  रासेयो छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 22 मार्च। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर के रासेयो छात्रों ने गत दिनों कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में भाठागांव से कोसीर में रैली के साथ साथ पानी टंकी  की नाली की सफाई की और बाजार चौक में स्वच्छता के संदेश देते हुए चौक का साफ सफाई किया गया और गांव में लोगो को जागरूक किया गया।

राजकीय गीत प्रिया बंजारे व स्वागत गीत कुमारी ममता श्रीवास तथा सरस्वती वंदना कुमारी ने अपनी प्रस्तुति दी इसी के साथ बौद्धिक परिचर्चा का शुरुआत किया गया   बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुर्रे सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने रोज की तरह आज भी प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी ,महात्मा गांधी के शैल चित्र पर पूजा की । और उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए सभी स्वयं सेवक को कैरियर मार्ग दर्शन के बारे में चर्चा किया और विस्तार से अपने लक्ष्य की ओर कैसे बढ़ते है वे सिखाए तथा पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद सर ने बताया कि जीवन में अनुशासन और समय को बहुत महत्व बताए समय के साथ बंधे रहना चाहिए कहा तथा श्री लाकेश जांगड़े ने बताया कि यू  रिपोर्टिंग इंडिया तथा डिजिटल इंडिया  में प्रकाश डाला की  जितना लाभ है उतना हानि भी है करके कहा और राकेश देवांगन ने रासेयो में छात्रों की भूमिका को विस्तार से बताया और कहा कि इसी में ही व्यक्तित्व विकास व सामाजिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास भी होता है।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री राजकुमार जांगड़े के द्वारा किया जा रहा था ।


अन्य पोस्ट