रायगढ़

एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में मारपीट
20-Mar-2021 5:26 PM
एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मार्च।
रायगढ़ के डिग्री कालेज में शुक्रवार की दोपहर एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट में यह विवाद भाजपा नेता ओपी चौधरी का कॉलेज में कॅरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम को लेकर हुआ।  

जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची तब मामला शांत हो चुका था लेकिन भाजपा के नेता ओपी चौधरी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं एनएसयूआई के लोगों ने भी एक लिखित शिकायत भाजपा के लोगों के खिलाफ की है।

सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम के दौरान अचानक कांग्रेस पार्षद व एनएसयूआई नेता आरिफ हुसैन अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए वहां मौजूद भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष सूरज शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी।  यह जानकारी नगर निगम के पूर्व पार्षद व भाजपा के युवा नेता आशीष ताम्रकार ने देते हुए बताया कि अचानक हुई इस मारपीट को भाजयुमो व भाजपा नेताओं ने गंभीरता से लिया है। समय रहते वहां सभी ने माहौल को बिगडऩ़े से बचाया।

वहीं बवाल को शांत करने में मौके पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस की पहल से भी दोनों पक्षों को शांत किया जा सका। 
 


अन्य पोस्ट