रायगढ़
ओडिशा की शराब के साथ एकबंदी
17-Mar-2021 7:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 17 मार्च। सरिया पुलिस ने ओडिसा से तस्करी कर लाया जा रहा दो सौ पाऊच महुआ शराब जब्त किया है। मंगलवार को थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय के नेतृत्व में सरिया स्टाफ द्वारा बिना नंबर के सुपर एक्सल मोपेड पर ओडिशा की टार्च छाप महुआ शराब लाते हुए आरोपी लखपति निषाद बडे नावापारा थाना सरिया को मुखबिर सूचना पर ग्राम बडे नावापारा मेन रोड बस्ती के पास पकड़ा। आरोपी के पास से 200 पाउच टार्च छाप महुआ शराब जुमला 40 लीटर महुआ शराब किमती 8,000 रूपये बरामद हुआ है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


