रायगढ़

टूल्लू पम्प चोरी, फरार आरोपी गिरफ्तार
15-Mar-2021 5:14 PM
टूल्लू पम्प चोरी, फरार आरोपी  गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 मार्च।
घर से टूल्लू पंप चोरी में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना बरमकेला थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को ग्राम मौहापाली के मोहनसिंह पटेल द्वारा घर से एक टेक्समो कम्पनी का  चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। विवेचना दरम्यान मुखबिर सूचना पर दूसरे दिन 12 जनवरी को आरोपी देवाराम पटेल पडक़ीपाली थाना बरमकेला के घर से चोरी गई टूल्लू पम्प की बरामदगी कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया था। आरोपी देवाराम चोरी में अपने साथी फागूलाल कोंद को शामिल होना बताया था। आरोपी फागूलाल कोंद गिरफ्तारी के भय से फरार था जिसे रविवार को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी फागूलाल कोंद के मेमोरेंडम पर 15 मीटर वायर उसके घर से बरामद किया गया है। 
 


अन्य पोस्ट