रायगढ़

रासेयो से व्यक्तित्व एवं सर्वांगीण विकास -नंद बंजारे
15-Mar-2021 4:38 PM
रासेयो से व्यक्तित्व एवं सर्वांगीण विकास -नंद बंजारे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 15 मार्च।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कोसीर के शासकीय पूर्व बालक माध्य साला कोसीर  में आयोजित है। 

शिविर के तृतीय दिवस में पधारे मुख्य अतिथि के रूप में नंद कुमार बंजारे शास. दानसरा विद्यालय के शिक्षक उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए स्वयं सेवकों के कैरियर मार्गदर्शन कराते हुए अपने लक्ष्य के पथ में चलना सिखाए, जिसमें सामिया साहू ने आईपीएस कैसे बना जाता है, प्रश्न पूछा गया और प्रसाद दास ने बिजनेस के बारे में पूछा जिसको विस्तार से बताते हुए बच्चों का करियर मार्गदर्शन किया। 

प्रो. पितांबर राय कार्यक्रम अधिकारी कन्हैया लाल साहू महाविद्यालय हसौद के द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के पहलुओं पर विस्तार से स्वयंसेवकों के साथ साथ चर्चा किया गया। मंच संचालन कुमारी पुष्पा सुमन, कुमारी उर्मिला यादव ने सफलता पूर्वक किया। 
 


अन्य पोस्ट