रायगढ़

सहेली की पति ने किया रेप, गिरफ्तार
13-Mar-2021 5:14 PM
सहेली की पति ने किया रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मार्च।
बलात्कार के आरोपी को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता 18 फरवरी को थाना सरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 फरवरी को अपने मायके थानाक्षेत्र सारंगढ़ जाने के लिए शाम को रायगढ़ से बस से निकली थी। उसकी सहेली बोली थी कि जाते समय चन्द्रपुर में उसके पति संजू से मिलते हुए जाए। तब पीडि़ता चन्द्रपुर बस स्टैण्ड में उसके सहेली के पति संजू चौहान से मिली। संजू उसे बोला कि पास ही क्वाटर में तुम्हारी सहेली है चलकर मिल लो। तब महिला उसके साथ जाने लगी। उसी समय संजू अपने एक साथी को मोबाइल पर कॉल कर बुलाया। उसके बाद दोनों पीडि़ता को लात नाला की ओर जबरन खीचते हुए ले गए और उसके साथ डरा धमकाकर बलात्कार किया। डरी सहमी महिला ने 18 फरवरी को थाना सरिया में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शुक्रवार को पुलिस द्वारा आरोपी संजू चौहान कलमा थाना चन्द्रपुर जिला जांजगीर चाम्पा को गिरफ्तार कर 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।  घटना में शामिल एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। 
 


अन्य पोस्ट