रायगढ़

शिक्षा विभाग के बजट अनुदान मांग चर्चा में विधायक ने लिया हिस्सा
09-Mar-2021 5:34 PM
शिक्षा विभाग के बजट अनुदान मांग चर्चा  में विधायक ने लिया हिस्सा

सारंगढ़, 9 मार्च। विधानसभा बजट सत्र के 11 वें दिन शिक्षा विभाग के बजट अनुदान मांग चर्चा में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने हिस्सा लिया और मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग के लिए बजट में किए गए प्रस्ताव का समर्थन किया। विधायक ने कहा कि सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत शा.पूर्व माध्यमिक शाला रक्सा, गोडि़हारी,सालर,घौठला बड़े, रेड़ा को हाईस्कूल उन्नयन की अति आवश्यकता है। 

साथ ही शासकीय हाईस्कूल लेन्ध्रा, कटेली, दानसरा को हायरसेकंडरी उन्नयन की अति आवश्यकता महोदय से निवेदन ही कि बजट अनुदान में निम्न मांगो को शामिल किए जाए ताकि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर आगे बढे और बच्चों को नजदीक में सुविधा मिले जवाब में स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा सदस्यों ने जो बहुमूल्य सुझाव दिए उनके सुझाव पर विभाग बिल्कुल अमल करेगा मैं उपाध्यक्ष से आग्रह करता हूं। कि विभाग की मांगों को पारित जाए।

 


अन्य पोस्ट