रायगढ़

जनप्रतिनिधियों के खिलाफ खोला मोर्चा, वार्डवासी पहुंचे कलेक्टोरेट
08-Mar-2021 6:01 PM
 जनप्रतिनिधियों के खिलाफ खोला मोर्चा, वार्डवासी पहुंचे कलेक्टोरेट

मिट्ठूमुड़ा तालाब के जीर्णोंद्धार व सौंदर्यीकरण की मांग  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 मार्च। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मि_ूमुड़ा तालाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की घोषणा के बाद जनप्रतिनिधियों के द्वारा शासन एवं प्रशासन को तालाब के संबंध में गलत जानकारी दिए जाने की शिकायत लेकर वार्डवासी सोमवार की दोपहर काफी संख्या में मोहल्लेवासी नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर भीम सिंह से मुलाकात कर अपनी मांग को उनके समक्ष रखने की बात कहते हुए वार्डवासी वहीं बैठ गए।

मोहल्लेवासियों का कहना था कि मिट्ठूमुड़ा वार्ड क्रमांक 36 ,37 के मध्य लगभग 100 वर्ष पुराना तालाब स्थित है। जहां वार्ड क्रमांक 31, 35 ,36 ,37 का निस्तारीकरण होता था जो अभी गंदगी की मार झेल रहा है। कुछ दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मिट्ठूमुड़ा तालाब का जीर्णोंद्धार और सौंदर्यीकरण की घोषणा की गई है।

वार्डवासियों ने आरोप लगाया है कि कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा शासन एवं प्रशासन को गलत जानकारी दी जा रही है और राजीव गांधी नगर दर्री तालाब को मिट्ठूमुड़ा तालाब बताया जा रहा है। 
वार्डवासियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि वे खुद तालाब की जांच कर तालाब का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण करवाएं व शासन प्रशासन को गलत जानकारी देने वाले जनप्रतिनिधियों को दंडित करें।
 


अन्य पोस्ट