रायगढ़

जिपं कृषि सभापति के घर घुसे चोर, परिवार ने पकडक़र पुलिस को सौंपा
02-Mar-2021 5:48 PM
 जिपं कृषि सभापति के घर  घुसे चोर, परिवार ने  पकडक़र पुलिस को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 मार्च।
बीती रात सारंगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गुड़ेली के जिपं कृषि  सभापति तुलसी बसंत के घर में चोरों ने धावा बोल दिया था। जिसे परिवार वालों ने पकड़ लिया है  और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। 
विजय बसंत के यहां रात्रि में दो चोर घुस गए, चोर इतने शातिर थे कि तीसरे मंजिल तक पहुंच चुके थे। तुलसी विजय बसंत का पूरे परिवार वहीं रहते है जो कि उनका परिवार बहुत बड़ा है और परिवार के किसी सदस्य ने अनजान व्यक्ति को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। परन्तु शातिर बदमाश चोरों मे से एक व्यक्ति तीसरे मंजिल से जमीन पर कूद पड़ा और भागने की कोशिश कर रहा था।  चोरों को तुलसी विजय बसंत के परिवार वालों ने दबोच लिया और पूछताछ की जिसमें उन्होंने कबूल किया की चोरी के नीयत से घर में घुसने की बात बताई है। 
विजय बसंत ने सारंगढ़ थाना को सूचना देकर बदमाश चोरों को पुलिस के हवाले किया। दोनों चोर पुलिस के गिरप्त में है। सारंगढ़ पुलिस द्वारा पूछताछ किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि गुड़ेली मे पहले हुए लाखों रुपये की चोरी से इनके तार जुड़े हो सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट