रायगढ़

पत्रकारों ने जताया आभार
02-Mar-2021 5:47 PM
 पत्रकारों ने जताया आभार

खरसिया, 2 मार्च।  बजट में  पत्रकारों के लिए 5 लाख की सहायता राशि के प्रावधान पर पत्रकार संघ खरसिया के अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं पत्रकार संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।  भूपेश बघेल द्वारा एक मार्च को विधानसभा में प्रस्तुत छत्तीसगढ़ राज्य के वार्षिक बजट में राज्य के पत्रकारों के लिए भी घोषणा की है। जिसमें पत्रकारों की दुर्घटनाजन्य आकस्मिक मृत्यु के प्रकरणों में दी जाने वाली सहायता राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किये जाने की घोषणा की है। खरसिया पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा, संघ के संरक्षक रमेश अग्रवाल, मुकेश मित्तल, गोपाल शर्मा, गोपाल नायक, नयना वैष्णव,अजय बंसल, मुकेश लहरे, संतोष यादव, तारेंद्र डनसेना, हेमेंद्र डनसेना, टंकेश्वर राठौर, राजा खान,जयप्रकाश डनसेना, एवन बंजारा, लक्ष्मी पटेल,धीरज राठौर, रवि पटेल  और सहित खरसिया पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया है।  
 


अन्य पोस्ट