रायगढ़
नशे में अभद्र व्यवहार, धमकी, प्रधान पाठक निलंबित
02-Mar-2021 4:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मार्च। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तुरेकेला विकासखण्ड खरसिया के प्रधान पाठक रामाधार बरेठ के द्वारा 25 फरवरी को शराब पीकर नशे की हालत में विद्यालय आकर प्राचार्य, उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अभद्र व्यवहार, धमकी देने एवं अध्यापन कार्य को बाधित किया गया। उनका इस प्रकार का कृत्य छ.ग.सिविल सेवा आचरण नियम के तहत दण्डनीय है।
जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के प्रस्ताव पत्र के आधार पर शिक्षा संभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक ने प्रधान पाठक रामाधार बरेठ को उनके ऐसे कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खरसिया निर्धारित किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


