रायगढ़

बाइक चोरी के तीन आरोपी बंदी
26-Feb-2021 5:53 PM
बाइक चोरी के तीन आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 फरवरी।
यातायात व्यवस्था के तहत की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान जूटमिल पुलिस को तब सफलता हाथ लगी जब उनके हाथ तीन बाईक चोर पकड़ाए।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा गुरूवार को ओडिसा  रोड़ पर वाहन चेकिंग, यातायात व्यवस्था बनाने दौरान तीन संदिग्धों को बाइक पर घूमते देखकर रोका गया, जब उनसे वाहन के कागजात की मांग की गई, तब वाहनों के चोरी होने का पता चला, पूछताछ में आरोपियों ने बाइक को कनकतुरा ओडिसा की ओर बिक्री करने ले जाना बताया। जूटमिल पुलिस ने ओडिसा रोड में वाहन चेकिंग दौरान आरोपी लोकेश्वर पाव उर्फ लक्कू उम्र 23 साल साकिन छुहीपाली चौकी जूटमिल रायगढ़ से बिना नम्बर हीरो होण्डा सुपर स्पलेण्डर जप्त किया गया। आरोपी ने उक्त बाईक को ट्रांसपोर्टनगर से चोरी करना बताया।  आरोपी  दीपक यादव उम्र 20 साल के कब्जे से हीरो होण्डा स्पेलंडर मोटर सायकल सीजी 13 बी 6477 बरामद किया गया है। आरोपी इस बाइक को छुहीपाली शादी घर से चोरी करना बताया।  आरोपी समीर सारथी उम्र 21 वर्ष डीपापारा तरकेला जूटमिल रायगढ़ के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर सलेटी काला रंग का स्प्लेंडर प्रो जप्त किया गया है। 
आरोपियों से जप्त कुल तीन बाइक की कीमत करीब 80,000 रूपए है। आरोपियों पर चोरी की गई मोटर साइकिल रखने के पूर्ण संदेह पर धारा 41(1-4)जा.फौ. 379 भादवि के तहत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट