रायगढ़

श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ सम्पन्न
25-Feb-2021 4:56 PM
श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ सम्पन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 25 फरवरी।
नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ 23 फरवरी को सम्पन्न हुआ। 
नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा माघ शुक्ल एकादशी को दोप. 1 बजे से श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ प्रारंभ किया गया ।  बारस को प्रात: 7:30 बजे बाबा की ज्योत के पश्चात खीर चुरमा एवं सवामणी का प्रसाद तत्पष्चात एवं दोपहर 12:30 बजे बाबा की आरती के पश्चात चांवल सब्जी का महाप्रसाद वितरण किया  गया। रात्रि 7:30 बजे बाबा के आरती के पश्चात खिचड़ी का भोग लगाया गया।

श्री श्याम बिहारी मंदिर में 23 फरवरी शुक्ल पक्ष की ग्यारस को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ दोप. 1 बजे से प्रारंभ किया गया। मुख्य जजमान सतीष अग्रवाल कटाईपली के साथ श्याम बाबा की पूजन करने के पश्चात बाबा की ज्योत ली गयी उसके पश्चात आरती कर श्याम पाठ प्रारंभ किया गया । श्री श्याम पाठ में 120 भक्तों ने पाठ में शामिल होकर पाठ का वाचन किया। श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ के मध्य में बाबा के जन्मोत्सव के दौरान सभी भक्तों को बधाईया भी बाटी गयी । बाबा के जन्मोत्सव में महिलाओं व सभी भक्तों ने जन्मोत्सव धूम धाम से बाबा के भजनों में थिरकते हुए उत्साह पूर्व मनाया । जन्मोत्सव में आतिषबाजी भी की गयी । श्री श्याम पाठ रात्रि 7.30 बजे विश्राम करने के पश्चात आरती कर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया । श्याम बिहारी मंदिर में गुब्बारों एवं रंग बिरंगी झालरों से मंदिर को सजाया गया था। 

श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ को भव्यता प्रदान देने में संस्था के सत्यनारायण अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मुकेष मित्तल, बजरंग अग्रवाल, कैलाश सपना, पूनम अग्रवाल, मनोज कबुलपुरीया, शंकर अग्रवाल, हरीश शर्मा, विनोद ए.आर., राजेश बंसल, मनोज बाऊ,लक्ष्मीनारायण फगुरम ,मनोज ऐरन, रमेश वकील,सचिन अग्रवाल, कैलाश प्रेस, संजय एस.आर.एम., निकुंज अग्रवाल, रामभरोश अग्रवाल, कन्हैया शर्मा, संदीप बरेलिया, आदि श्याम भक्त ने तन मन से लगे हुए थे। 

 


अन्य पोस्ट