रायगढ़

शिवांश अपहरण कांड का चौथा आरोपी बंदी
23-Feb-2021 7:13 PM
 शिवांश अपहरण कांड का चौथा आरोपी बंदी

खरसिया, 23 फरवरी।  खसरसिया के शिवांश अपहरण में शामिल चौथे आरोपी दास महंत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी षडय़ंत्र में शामिल अमरदास महंत का भाई है जो शिवांश को बाईक में लाने वाले आरोपी को कार उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।

मुख्य आरोपी खिलावन दास महंत उर्फ निखिल ने बताया कि बालक शिवांश को मोटरसाइकिल में बिठाकर अपने तय योजना अनुसार बंधुवा तालाब के पास पहुंचा और और अपहरण में शामिल अमर दास महंत के भाई प्रीतम महंत को बुलाकर बाइक उसे दिया और शिवांश को लेकर कार के पास पहुंचा, जहां उसका कार में इंतजार कर रहे आरोपी अमर दास महंत, संजय सिदार के साथ बच्चे को कार में बिठाकर रांची झारखंड की ओर रवाना हुआ।

अमर दास महंत का भाई अपहरण की साजिश से वाकिफ होते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को छिपाने एवं साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल के पीछे की नंबर प्लेट को हटाकर तथा सामने के नंबर प्लेट में स्क्रैच कर बंजारी (अडभार) अपने रिश्तेदार मानिक दास के यहां छोड़ कर चला आया ताकि पुलिस व किसी अन्य व्यक्ति को उस पर शक न जावे । आरोपी खिलावन दास महंत के मेमोरेडंम पर मिली जानकारी के बाद उक्त बाइक को बंजारी से बरामद किया गया है । मामले में साक्षी विलोपन करने पाया जाने पर धारा 201 भादवि जोड़ी गई तथा आरोपी प्रीतम दास महंत  20 वर्ष निवासी नवापारा खरसिया को गिरफ्तार किया गया है ।


अन्य पोस्ट