रायगढ़
ट्रक में लोड 250 क्विंटल धान पकड़ाया
23-Feb-2021 7:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 23 फरवरी। बिना कागजात के धान का परिवहन करने के मामले में घरघोड़ा पुलिस ने ट्रक में लोड़ ढाई सौ क्ंिवटल धान को जब्त कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल अवैध धान परिवहन करने की मुखबिर सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छाल रोड घरघोड़ा में नाकाबंदी किया गया। इस दौरान एक ट्रक क्र सीजी 14-एमडी 8074 को रोका गया, जिसमें 250 क्विंटल धान लोड़ था।
ट्रक के चालक आरिफ खान बेड़ो जिला रांची (झारखंड) से धान परिवहन के कागजात की मांग करने पर चालक द्वारा वैध कागजात पेश नही कर पाया और न ही संतोषप्रद जवाब दिया, जिस पर उक्त ट्रक एवं लोड 250 क्विंटल धान कीमती 3,93,750/- रूपये को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला खाद्य अधिकारी रायगढ़ को प्रतिवेदन भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


