रायगढ़
शराब जब्त, दो बंदी
23-Feb-2021 7:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 23 फरवरी। अलग-अलग जगह से शराब समेत दो को गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार को सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर भकुर्रा की ओर से कारीगाठी मिडिल स्कूल के पास आरोपी सुदरलाल चौहान (45)कारीगाठी को पैदल जरकिन से महुआ शराब लाते हुए पकड़े। आरोपी के पास से 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। बरमकेला पुलिस ने कल अवैध रूप से महुआ शराब विक्रय करने ग्राम कपरतुंगा से पैदल आरोपी चक्रधर ऊर्फ देवान बरिहा (55)कटंगपाली ब थाना बरमकेला को शराब लाने की सूचना पर धर दबोचा गया। आरोपी एक प्लास्टिक बाल्टी अंदर प्लास्टिक पॉलिथिन की पैकेट वाली महुआ शराब रखा हुआ था। आरोपी से कुल 6 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध थाना बरमकेला में धारा 34 (2), 59 (क) अबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


