रायगढ़

रायगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को बहाल करने की मांग
23-Feb-2021 6:14 PM
रायगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों  को बहाल करने की मांग

सांसद गोमती साय ने रेल मंत्री से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 फरवरी।
सांसद  गोमती साय द्वारा लोकसभा सत्र के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर रायगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को पुनरू शुरू करने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने रायगढ़ बिलासपुर के बीच चलने वाली पेसेंजर ट्रेन के अभाव मे व्यापारी वर्ग, शासकीय कर्मचारी और अन्य लोगों की परेशानियों का त्वरित निराकरण करने की बात पर जोर दिया है।

रायगढ़ संसदीय क्षेत्र की सक्रिय सांसद गोमती साय ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा में बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण यात्री रेलगाडिय़ों का आवागमन स्थगित कर दिया गया था, किंतु वर्तमान में लगभग सभी प्रकार की गतिविधियों को देश भर में चालू कर दी गई हैं जिससे लोगो का आना जाना शुरू हो चुका है। ऐसी में कुछ ही यात्री रेलगाडियों के चलने के कारण लाभ ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रायगढ़ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जशपुर जिले के लोगों को ट्रेन की यात्रा के लिए सडक़ मार्ग से काफी लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही है। इसके साथ ग्रामीण यात्रियों को सीट आरक्षण एवं अन्य कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दोनों जिले के सभी वर्ग के लोगों की सुविधा के लिए रायगढ़ से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाडिय़ों को पुनरू सुचारू रूप से चलने का निर्देश जारी किया जावें। 
इस चर्चा पर केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल का सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ है। 
 


अन्य पोस्ट