रायगढ़

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पत्नी की मौत
20-Feb-2021 8:41 PM
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पत्नी की मौत

रायगढ़, 20 फरवरी। छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत घरघोड़ा छाल चौक के पास शुक्रवार सुबह 11.45 बजे एक सडक़ दुर्घटना सामने आई है। जहां तेज रफ्तार ट्रक के ठोकर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं बाइक चालक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलने पर छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले तत्काल मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला । ट्रक की ठोकर से घायल हुए बाइक चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी अनुसार टेड़ानावापारा निवासी प्रेम लाल राठिया और कदमवती राठिया पति पत्नी दोनों रिश्तेदार के यहां छाल आ रहे थे। वे घरघोड़ा चौक छाल के पास पहुंचे ही थे कि खरसिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलटी 2489 ने ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार पति पत्नी रास्ते पर गिर गए। गिरने के बाद ट्रक के पहिया बाइक में बैठे कदमवती राठिया उम्र 45 वर्ष के ऊपर चढ़ गई। जिससे सिर में गंभीर चोटें आई और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल छाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटनाकारित वाहन व आरोपी चालक रामेश्वर यादव को हिरासत में लिया गया है।


अन्य पोस्ट