रायगढ़

बाइक में ओडिशा से ला रहा था गांजा, बंदी
18-Feb-2021 5:20 PM
बाइक में ओडिशा से ला रहा था गांजा, बंदी

रायगढ़, 18 फरवरी। ओडिशा से बाइक में गांजा लेकर रायगढ़ आ रहे युवक को आबकारी विभाग की जिला स्तरीय उडऩदस्ता टीम ने धरदबोचा। युवक से दो किलो गांजा सहित एक बाइक जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ओडि़सा के जिला बरगढ़, थाना आमाभौना ग्राम तेलीपाली निवासी दैतारी दास ्र 50 साल आज सुबह अपनी बाइक से गांजा लेकर रायगढ़ आ रहा था। तभी मुखबिर से इसकी सूचना जिला स्तरीय उडऩदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता को मिली। ऐसे में तत्काल उन्होंने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए उनके निर्देश पर छातामुड़ा चौक पर नाकेबंदी की। जहां दैतारीदास को बाइक में आते देख उन्हें शक हुआ और उसे रोका गया। जांच में उसके पास से दो किलो गांजा मिला। जिसे आबकारी विभाग की उडऩदस्ता टीम बाइक व गांजा को जब्त किया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, ब, 2 बी के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त गांजा की कीमत लगभग 14 हजार रुपये है। 
 


अन्य पोस्ट