रायगढ़
रायगढ़, 17 फरवरी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला सहित चार लोगों को पकडकर उनके पास से करीब सौ लीटर शराब जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने इंदिरा नगर चौक के पास शराब बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 60 वर्षीय महिला के पास से 15 नग देशी प्लेन एवं 30 नग देशी मशाला शराब जप्त किया गया है। आरोपिया के खिलाफ धारा 34-2,59-क आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।
बरमकेला पुलिस ने 15 फरवरी को ग्राम चांटीपाली मार्ग पर आरोपी नरेन्द्र सारथी 30 साल झनकपुर बरमकेला ,सुकलाल सारथी 50 साल निवासी ग्राम खरवानीपारा बरमकेला, भागीरथी सिदार 25 साल निवासी ग्राम खरवानीपारा बरमकेला को अवैध रूप से भकुर्रा जंगल से महुआ शराब लेकर आते समय पकड़े। आरोपियों से 15-15 लीटर कुल 45 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना बरमकेला में धारा 34-2,59-क आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।


