रायगढ़

शराब बेंच रही एक महिला समेत 4 बंदी
17-Feb-2021 5:20 PM
 शराब बेंच रही एक महिला समेत 4 बंदी

रायगढ़, 17 फरवरी। लैलूंगा थाना क्षेत्र में शराब बेच रही महिला समेत 4 को गिरफ्तार किया गया है। 
पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कटकलिया निवासी मंगलू कुजूर उम्र 50 वर्ष अवैध कच्ची महुआ की शराब बनाकर बेचता है। लैलूंगा पुलिस ने घेराबंदी करते हुए  शराब कोचिए को पकड़ा और इसके पास से 4 लीटर देशी महुआ की शराब और 5 नग डिस्पोजल बरामद किया। इसी तरह ग्राम टेटकाआमा में पावल कुजूर के पास से हाथभट्टी की महुआ शराब 4 लीटर तथा टटकेला निवासी परशुराम सांवरा से 2 लीटर जप्त कर आबकारी नीति के तहत कार्रवाई की गई। ग्राम झरन में एक आदिवासी महिला को भी शराब का कारोबार करते पकड़ा है। बताया जाता है कि महिला पूर्व से पुलिस की निगरानी में चल रही थी जिसे लेकर 13 फरवरी को झरन निवासी महिला के यहां सुनियोजित तरीके से घेराबंदी करते हुए 3 लीटर कच्ची महुआ की शराब जब्त की है। महिला के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
 


अन्य पोस्ट