रायगढ़

महुआ शराब, बाइक जब्त
15-Feb-2021 5:46 PM
 महुआ शराब, बाइक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 15 फरवरी।
रविवार को महुआ शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर सायकल बिना नंबर में एक युवक महुआ शराब लेकर भूपदेवपुर से खरसिया की ओर आ रहा है। 
वारंटी पतासाजी में रवाना हुए स्टाफ को थाना प्रभारी द्वारा ग्राम चपले रेल्वे फाटक के पास नाकाबंदी कर युवक पर कार्यवाही का निर्देश दिए। स्टाफ द्वारा सुबह करीब 7बजे आरोपी समारू राम पटेल (25)जबलपुर थाना भुपदेवपुर को मोटर सायकाल सवार होकर अपने पीछे भुरा रंग बैग लटकाये हुये पकड़े, जिसके बैग से एक प्लास्टिक की पॉलिथिन में 16 लीटर महुआ शराब मिला है। आरोपी से महुआ शराब और बाइक जब्त कर  रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट