रायगढ़
28 किलो ग्राम तांबा तार के साथ आरोपी गिरफ्तार
14-Feb-2021 5:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 फरवरी। रेलवे साईडिंग से तांबे की चोरी कर घर में छिपाकर रखे एक ग्रामीण पर कार्रवाई करते हुए घरघोड़ा पुलिस ने उसके पास से 10 हजार रुपए मूल्य का चोरी का तांबा जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर मुखबिर सूचना पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम नावाडीह कुडुमकेला के होरीलाल मांझी पिता सुकुलसाय उम्र 42 वर्ष के घर दबिश दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलडीह रेल्वे साईडिंग पर से होरीलाल मांझी तांबा की तार काट कर लाया और घर में छिपाकर रखा है। घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी होरीलाल से पूछताछ कर उसके मेमोरेंडम पर घर से 28.7 किलो ग्राम तांबा तार कीमती लगभग 10000/- रूपये को बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 41(1-4) 379 पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


