रायगढ़

सैनिक क्रिकेट प्रतियोगिता में चनामुड़ा बनी विजेता
10-Feb-2021 4:53 PM
सैनिक क्रिकेट प्रतियोगिता में चनामुड़ा बनी विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 फरवरी।
सारंगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत दहिदा में सैनिक क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। जिसमें 8 फरवरी को फाइनल मुकाबला दहिदा और चनामुड़ा टीम के बीच खेला गया, जिसमें चनामुड़ा ने जीत दर्ज की। 
इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 15555 रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार 7777 रुपए रखा गया था। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। विजेता टीम चनामुड़ा को 15555 हजार रूपय व शील्ड और उपविजेता टीम दहिदा को 7777 रूपय नकद व शील्ड प्रदान किया गया इस क्रिकेट प्रतियोगिता में चनामुड़ा बना फाइनल मैच के विजेता दहिदा टीम रहे उपविजेता।

सैनिक क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बैजन्ती नंदू लहरे रहे। ग्राम पंचायत दहिदा के सरपंच दिलीप सिदार, दिनेश खुंटे, विमल टंडन, छेदी यादव, बैधनाथ भारती, बुचाउ बनज, सम्मेलाल भारती, सहसराम भारत, चतुर भारती, राम चन्द्रा, रामदयाल बनज, दिपक बंजारे, मनोज भारती, संजय साहू,सागर भारती, उत्तरा साहू, महेन्द्र जांगड़े, मयाराम बनज, सुदिल मनहर, शिव चौहान शिवाजी भारती, तिलेश्वर बंजारे, रामु भारती मुकेश भारती,मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए। इससे खेल के प्रति उत्साह बना रहता है। क्रिकेट खिलाडिय़ों में भारी उत्साह देखा गया काफी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी व दर्शक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट