रायगढ़

छात्राओं से छेडख़ानी, बनखेता के प्रधान पाठक पर एफआईआर
08-Feb-2021 7:24 PM
छात्राओं से छेडख़ानी, बनखेता के  प्रधान पाठक पर एफआईआर

रायगढ़, 8 फरवरी। छात्राओं की छेडख़ानी व अश्लील हरकतें करने के आरोप में बनखोता के प्रधान पाठक पर एफआईआर दर्ज किया गया है।  रायगढ़ विकासखंड में पदस्थ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी चंन्द्र  कुमार घृतलहरे  द्वारा कल थाना चक्रधरनगर में शासकीय प्राथमिक शाला बनखेता के प्रधान पाठक शशीकांत गुप्ता के विरूद्ध प्राथमिक शाला में अध्यनरत छात्राओं के साथ छेडखानी एवं अश्लील हरकते करने संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रधान पाठक के विरुद्ध छात्राओं से छेडख़ानी की जांच, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई जाकर जांच प्रतिवेदन प्रधान पाठक के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर प्रस्तुत किया गया है। प्रतिवेदन पर से प्रधान पाठक शशिकांत गुप्ता के विरूद्ध धारा 354 भादवि 8 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट