रायगढ़
श्रीराम मंदिर के लिए स्वस्फूर्त राशि दान
08-Feb-2021 5:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 8 फरवरी। श्रीराम मंदिर के लिए नगर के लोग स्वस्फूर्त राशि दान कर रहे हैं।
नगर की मीरा देवी यादव एवं परिवार एवं इसी क्रम में पोशाक पैलेस, मनोज मोटर , समीर ठाकुर , अशोक केजरीवाल ,राजेंद्र मेडिकल ,आरके मेडिकल एवं राधा कृष्णा हॉस्पिटल , धनानिया परिवार , डॉ मनीष केसरवानी, डॉ आनंद प्रधान, अलका ज्वेलर्स व लायनेस क्लब सारंगढ़ के द्वारा 10000 के ऊपर राशि मंदिर निर्माण हेतु दिया गया । कृष्णा क्लाथ, श्रीमती मीरा लखन यादव के द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण में 1 लाख 10 हजार 200 की राशि का समर्पण श्री राम मंदिर निधि संग्रहण हेतु जमा कराया गया।
श्री राम मंदिर निधि संग्रहण समिति के संयोजक सतीश यादव का कहना है कि उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस संग्रहण में स्वस्फूर्त दान किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


