रायगढ़

जिला जेल में मुलाकाती खोलने पर जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष ने डीजीपी को दिया धन्यवाद
08-Feb-2021 5:32 PM
जिला जेल में मुलाकाती खोलने पर जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष ने डीजीपी को दिया धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 8 फरवरी।
विगत 1 जनवरी को  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के नगर अध्यक्ष मोनू केसरी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी को पत्र लिखकर जिला जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों को  सप्ताह में एक बार मौका दिये जाने हेतु पत्र लिखकर निवेदन किया  था।  जिस पर डीजीपी ने रायगढ़ जिला जेल में बंद कैदियों को उनके परिजनों को सप्ताह में एक बार मेल मुलाकात का अवसर दिये जाने पर मोनू केसरी ने डीजीपी डी.एम.अवस्थी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

मोनू केसरी ने पत्र में उल्लेख किया था कि रायगढ़ जिला जेल में क्षेत्र के कई लोग बंदी है। पूर्व में जिला जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों को  सप्ताह में एक बार मौका दिये जाने हेतु  जाता था।  जिससे जिला जेल में बंद कैदियों के परिजन मुलाकात कर उनके जेल से रिहाई हेतु आवश्यक कार्यवाही कर पाते थे।  किंतु वर्तमान दिनों जिला जेल रायगढ़ में मुलाकाती बंद करा दिया गया है।  जिस कारण से जहां जिला जेल में बंद कैदियों के परिजनों को उन्हें जेल से रिहाई कराने में अनेक परेशानियों  का सामना करना पड रहा है। वहीं जेल में बंद कैदियों को भी अपने परिजनों से मुलाकात नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है।  इसलिये जिला जेल रायगढ़ में पूर्व की भांति कैदियों से मुलाकाती प्रारंभ कराने जाने की कृपा करें। 
विगत दिनों डीजीपी ने रायगढ़ जिला जेल में मुलाकाती प्रारंभ करवाया है। इसके लिये मोनू केसरी ने डीजीपी, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री एवं डीजीपी जेल का आभार व्यक्त किया है।
 


अन्य पोस्ट