रायगढ़

9 साल की मासूम से रेप, जुर्म
07-Feb-2021 6:00 PM
9 साल की मासूम से रेप, जुर्म

कोसीर थाना क्षेत्र का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 फरवरी।
कोसीर थाना क्षेत्र  मानसिक रूप से अस्वस्थ 9 साल की मासूम के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा बलात्कार का मामला सामने आया है। पीडि़ता की मां की शिकायत पर कोसीर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार की है जब नाबालिग अपने मां को खेलने जाने के लिए बोलकर सुबह घर से निकली थी और वह जब दोपहर घर आई तो शारीरिक स्थिति ठीक नहीं थी। 

मां के द्वारा पूछे जाने पर भी नाबालिग कुछ नहीं बता पा रही थी। शारीरिक स्थिति तथा कपड़ों को देखकर मां को एहसास हुआ कि बेटी के साथ कुछ अनहोनी तो नहीं हुई है। फिर नाबालिग और उसकी मां बाहर निकल कर पूछताछ कर रही थी तभी गांव के कुछ लडक़ों ने जानकारी दी कि उनकी बेटी को गांव का ही एक लडक़ा दोपहर के वक्त खेत की ओर ले गया था। 

आरोपी का पता चलने के बाद उसकी मां उसके घर के तरफ जा ही रही थी कि सामने से आरोपी युवक आ रहा था जिसे देख नाबालिग पहचान ली और उसके साथ हुए घटना के बारे में बताई। जिसके बाद पीडि़ता ने मां के साथ थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 


अन्य पोस्ट