रायगढ़
बिना नम्बर की स्कूटी पर कर रहे थे शराब की तस्करी, दो बंदी
31-Jan-2021 6:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 जनवरी। केड़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर सूचना पर ग्राम टांडीपार के स्कूल के पास रोड में एक सफेद रंग की हिरो मेस्ट्रो स्कूटी बिना नंबर में दो व्यक्ति को पकड़ा गया ।
दोनो व्यक्तियों ने अपना शत्रुघन चौहान उम्र 24 वर्ष, दिगम्बर चौहान उिम्र 27 वर्ष साल्हे थाना सारंगढ़ बताये जिनके स्कुटी व थैला की तलाशी लेने पर कुल 200 नग प्लास्टिक पाऊचवाली महुआ शराब (36 लिटर) मिला । आरोपियों द्वारा अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब लाना बताये, आरोपियों से स्कुटी, अवैध महुआ शराब जप्त कर 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


