रायगढ़

अनियमितता, हनुमान क्रशर सील
31-Jan-2021 6:19 PM
अनियमितता, हनुमान क्रशर सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 31 जनवरी।
ग्राम पंचायत गुडेली में हनुमान क्रेशर को सील कर दिया गया है । क्रेशर में अनियमियता पाए जाने पर क्रेशर को सील कर दिया गया है। 
खनिज अधिकारी उमेश भार्गव का  कहना है कि  कलेक्टर साहब के निर्देश पर आज गुडेली का दौरा किया और हनुमान क्रेशर उद्योग जाकर देखा गया तो वहां कई अनियमितताएं पाई गई है इसीलिए अभी क्रेशर को सील कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। अगर जांच में खदान को अनियमितताएं पाई गई तो इसकी लीज भी रद्द हो सकती है । 
 


अन्य पोस्ट