रायगढ़
विवाद सुलझाने आए बुजुर्ग की नाती ने ईंट मारकर की हत्या, बंदी
29-Jan-2021 7:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 29 जनवरी। जिले के केडार थाना क्षेत्र अंतर्गत सहसपाली गांव से हत्या का मामला सामने आया है। जहां मृतक के नाती ने ही बुजुर्ग की हत्या कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक झामलाल मार्को से मिली जानकारी के अनुसार छेरछेरा पर्व पर दोपहर लगभग 1. 30 बजे मृतक श्याम लाल सौरा (90 वर्ष) का नाती डाल कुमार सौरा अपनी पत्नी के साथ वाद-विवाद कर रहा था जिसे देख मृतक दोनों को लड़ाई न करने का समझाईस देने आया। तब नाती ने हाथ मुक्का व ईंट से मारकर उसकी हत्या कर दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे