रायगढ़
खड़ी ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार की मौत, ड्राइवर के खिलाफ जुर्म
11-Jan-2021 5:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
खरसिया, 11 जनवरी। खड़ी हुुुई ट्रेलर से बाइक जाकर टकरा गई, जिससे बाइक चालक पर ही उसकी मौत गई। यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात खरसिया छाल मार्ग पर देहजरी के पास की है।
9 जनवरी की सुबह पठानपारा खरसिया निवासी मो. साहिद अंसारी (18) जीआर मोटर्स देहजरी में काम करने मोटर सायकल से गया था। काम के बाद रात्रि खरसिया आते समय रात करीब 1.10 बजे देहजरी छाल रोड के पास खड़ी ट्रेलर के पीछे टकराने पर मो. साहिद अंसारी के सिर में चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। ट्रेलर के चालक द्वारा बिना कोई संकेतक के वाहन विपरीत दिशा में खड़ी करने पर हुई दुर्घटना को लेकर थाना खरसिया में मृतक के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट पर ट्रेलर चालक के विरूद्ध जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे