रायगढ़

फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
30-Dec-2020 3:31 PM
फांसी के फंदे पर  लटका मिला शव

रायगढ़, 30 दिसंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाखा में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। लाखा के सडक़ किनारे मंदिर निर्माण का काम चल रहा है। जिसमे सेंटरिंग के सहारे ग्राम सपनाई निरंजनपुर निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा लिया।  मिली जानकारी के अनुसार घनश्याम भट्ट पिता पूरनलाल भट्ट उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सपनाई निरंजनपुर बीते कुछ वर्षों से अपनी पत्नी के साथ ग्राम लाखा में रहकर कंपनी में मजदूरी करता था परिजनों के बताए अनुसार करीब 15-20 दिनों से घनश्याम अपने गांव और रिश्तेदारों के यहां घूम रहा था रविवार को वह घूमते हुए अपने लाखा स्थित मकान में गया था जहां उसकी पत्नी की मुलाकात उससे नहीं हुई। जिसके बाद वह फिर से बाहर निकल आया, रात भर घर नहीं पहुंचने के बाद बीते सुबह जब लाखा के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मंदिर में घनश्याम की लाश लटकते हुए देखा।  

उन्होंने घनश्याम की पत्नी और कोतवाली पुलिस को जानकारी दी, सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों का मर्ग पंचनामा तैयार करने उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले आई जहां परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
 


अन्य पोस्ट