रायगढ़

अवैध शराब नष्ट किए गए
23-Jan-2026 4:40 PM
अवैध शराब नष्ट किए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 जनवरी। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन में जिलेभर में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और कबाड़ कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारियों द्वारा मुखबिर तंत्र को सुदृढ़ करते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरभौना के समीप अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की तैयारी की जा रही है।

 

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान शराब बनाने वाले आरोपी मौके पर नहीं मिले, लेकिन वहां भारी मात्रा में महुआ शराब निर्माण के लिए संग्रहित करीब 20 से 25 बोरी महुआ पास बरामद किया गया, जिसे विधिवत नष्ट किया गया। पुलिस ने ग्रामीणों के बीच मुनादी कराकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट