रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जनवरी। अंडर-16 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पार्थ क्रिकेट अकादमी और नालवा क्रिकेट अकादमी की टीमें आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर नालवा क्रिकेट अकादमी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्थ क्रिकेट अकादमी ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 294 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से पार्थ सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 97 रन बनाए। उन्होंने 18 चौके और 1 छक्का लगाया और 164.4 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
उनका अच्छा साथ समीर अनंत ने निभाया, जिन्होंने 71 गेंदों में 79 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया और उनका स्ट्राइक रेट 111.2 रहा। इसके अलावा ओम उपाध्याय ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 51 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा तथा उन्होंने 154.5 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नालवा क्रिकेट अकादमी की टीम 18.1 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई। नालवा की ओर से प्रतीक यादव ने 32 रन, दक्ष शर्मा ने 17 रन और अंश द्विवेदी ने 13 रन का योगदान दिया।
पार्थ क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी प्रभावशाली रही, जिसमें मितलेश जैसवाल ने 2 विकेट, समीर अनंत ने 2 विकेट, नितेश लहरे ने 2 विकेट, ओम उपाध्याय ने 2 विकेट, आदर्श प्रसाद ने 1 विकेट तथा आर्यमान सिंह ठाकुर ने 1 विकेट प्राप्त किया।इस तरह पार्थ क्रिकेट अकादमी ने यह मुकाबला 192 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार समीर अनंत को दिया गया। उन्होंने 71 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहे।
साथ ही गेंदबाजी में 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट भी झटके।


